NEET Paper Leak की पड़ताल Greater Noida तक पहुंची, Meerut Jail में बंद Ravi Atri का हाथ होने का शक

नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की जांच में उत्तर प्रदेश के रहने वाले रवि अत्री का नाम भी सामने आ रहा है. ग्रेटर नोएडा का रहने वाला रवि कई पेपर लीक मामले में आरोपी है. फ़िलहाल वो मेरठ की जेल में बंद है. रवि ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव का रहने वाला है. एनडीटीवी ने रवि के गांव में पड़ताल की.

संबंधित वीडियो