NEET Paper Leak Case: Latur शहर के Sai Vihar Posh Bungalow Society में है फरार आरोपी इरन्ना का घर

NEET पेपर लीक मामले के तार लातूर से जुड़ने के बाद पुलिस अब तक दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन इरन्ना कोनगलवार अब भी फरार है। एनडीटीवी की टीम जब इरन्ना के घर पहुंची तो पता चला कि इरन्ना अपने परिवार के साथ शनिवार को ही चले गए। परिवार जाते समय हड़बड़ी में था इसलिए दरवाजे की लाइट, किचन की खिड़की आधी खुली रह गई और दोनो स्कूटर बेतरतीब पार्क मिले।

संबंधित वीडियो