NEET Paper Leak Case: वो मैं नहीं मेरा Deep Fake से बनाया गया Video: Bedi Ram | India@9

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के विधायक बेदीराम का नाम खूब चर्चा में है। चर्चा चल रही है कि विधायक को यूपी एसटीएफ़ ने गिरफ़्तार भी कर लिया। लेकिन जिस विधायक की गिरफ़्तारी एसटीएफ़ से बताई जा रही है, उस विधायक बेदिराम ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बात की। ग़ाज़ीपुर से जखनिया विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदिराम ने दावा किया है कि उनका एक कथित वीडियो आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से बनाया डीप फेक वीडियो है

संबंधित वीडियो