NEET Paper Leak Case: Latur Pattern ने कैसे बनाया लातूर को राज्य में शिक्षा का केंद्र? | NDTV India

NEET Paper Leak Case: NEET परीक्षा पेपर लीक के तार महाराष्ट्र के लातूर से जुड़ने से लातूर पैटर्न चर्चा में आ गया है। 80 के दशक में राजर्षी शाहू कॉलेज से शुरू हुए लातूर पैटर्न ने आज लातूर को महाराष्ट्र में कोचिंग का केंद्र बना दिया है और राज्य भर के विद्यार्थी NEET और JEE advance की परीक्षा क्रैक करने के लिए लातूर आते हैं। लेकिन इस NEET पेपर लीक मामले में लातूर के दो शिक्षको का नाम आने से लातूर पैटर्न पर सवाल उठने लगा है। क्या है लातूर पैटर्न और क्या NEET की परीक्षा रद्द कर फिर से होनी चाहिए ये जानने के लिए बात की है राजर्षी शाहू कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थियों से।

संबंधित वीडियो