NEET पेपरलीक मामले में बिहार के डिप्टी (Bihar Deputy CM) सीएम विजय सिन्हा ने RJD पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि पेपर लीक के पीछे तेजस्वी यादव के PS प्रीतम का हाथ है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के PS ने आरोपी सिकंदर के लिए गेस्टहाउस में कमरा बुक कराया. विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि 1 मई को तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप कुमार को सिकंदर कुमार के लिए गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था. इस मामले का प्रीतम कुमार और तेजस्वी से सीबीआई पूछताछ करे तो स्पष्ट होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है. बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि वो इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए भेज रहे हैं.