NEET Paper Leak BREAKING: NEET पेपर लीक मामले में Ravi Aatri गैंग का भी नाम

NEET पेपर लीक कांड में रवि अत्री(Ravi Aatri) का भी नाम आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने बिहार पुलिस को बताया है कि उन्हें पेपर रवि अत्री गैंग से मिला था। रवि अत्री ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव का रहने वाला है। NDTV की टीम उसके गांव पहुंची है। वो फिलहाल मेरठ जेल में बंद है। यूपी कॉन्स्टेबल पेपर लीक के मामले में उसे 10 अप्रैल को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। हम आपको बताते हैं कि रवि अत्री का कच्चा चिट्ठा.....

संबंधित वीडियो