नीट परीक्षा को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. चाहे नीट यूजी पेपर लीक और नीट रिजल्ट 2024 के कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं. वहीं देश में बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक और कोचिंग इंस्टीट्यूट सड़कों पर उतर पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हर कोई नीट परीक्षा के दोबार आयोजित करने की मांग कर रहा है. अब नीट रिजल्ट पर एक बड़ी खबर आई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी. हालांकि कोर्ट ने नीट काउंसलिंग 2024 पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में आज नीट यूजी परीक्षा की तीन याचिकाओं पर सुनवाई की.