NEET Results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने नीट-यूजी का रिजल्ट विस्तृत रिजल्ट (NEET Exam Result) जारी कर दिया है. शहर और केंद्रवार नतीजे जारी किए गए हैं. छात्र http://neet.ntaonline.in./ पर इसे देख सकते हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024) के लिए सेंटर वाइज नतीजे जारी किए गए हैं. दरअसल सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NTA को छात्रों की पहचान को न उजागर करते हुए NEET-UG के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने के निर्देश दिए थे. 4 हजार 750 परीक्षा केंद्रों के NEET के विस्तृत नतीजे आज जारी किए गए हैं.