खबरों की खबर: मौजूदा समय में लड़ाकू विमानों की भारत को कितनी जरूरत?

  • 16:41
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2019
राफेल लड़ाकू विमान राजनीति के गलियारों से, आरोपों के घेरे से, और कूटनीति की क्रूरता से होते हुए कल भारत को मिलने वाला है. लेकिन भारत में मई में आएगा. रक्षा मंत्री खुद फ्रांस में मौजूद रहेंगे. वे शस्त्र पूजा भी करेंगे. आज ख़बरों की ख़बर में हम बात सिर्फ़ इस मौके की नहीं लेकिन इसकी ज़रूरत की करेंगे. इतिहास में जाएंगे कि आखिरी लड़ाकू विमान की डील कब हुई थी और विमान कब मिले थे ये जानेंगे. हम डिफ़ेंस प्रोक्योरमेंट यानी कि अपने रक्षा के लिए शस्त्र और विमानों की खरीद में कितने पानी में है. कितने चाहिए, कितना है और कितना राजनीति और लाल फीताशाही की भेंट चढ़ गया है. इस सब पर होगा आज का ये विशेष.

संबंधित वीडियो