Uttar Pradesh में महिला सुरक्षा और Smart City Project को लेकर तेजी से काम हो रहा है. इस सपने को साकार कर रही है NEC. ये कंपनी ट्रैफिट मॉनिटरिंग से लेकर कई क्षेत्रों में आम जनजीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए NEC जल्द ही UPSRTC की बसों में Panic Button जैसी कई सुविधाएं देने जा रही है.