एनडीटीवी युवा में बोलते हुए फिल्म अभिनेत्री काजोल ने एक अच्छी मां की परिभाषा के बारे में विचार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अच्छी मां के बारे में हम यह जानते आए हैं कि जो अपने बच्चे के लिए खाना बनाती है, अपने बच्चों के लिए पूरी जिंदगी कुर्बानी करती है, वही अच्छी मां है. मगर मेरा मानना है कि अगर आप अपने बच्चों से प्यार करते हो, तो जो आपको नेचुरिली आता है, वही अच्छी मां का कर्तव्य है. हर बच्चे को लगता है कि उसकी मां सबसे बेस्ट है.