''वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं'' - अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल

  • 1:52
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2023
काजोल और बंगाली अभिनेता जिशु सेनगुप्ता अपनी ओटीटी रिलीज द ट्रायल के लिए तैयारी कर रहे है. एनडीटीवी के अरुण सिंह ने टीम से मुलाकात की और उनसे उस समय के बारे में पूछा जब काजोल की मां, अनुभवी अभिनेत्री तनुजा सेट पर आती थीं. अपनी मां के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, "मेरी मां हमेशा मेरे पक्ष में रही हैं. जब आपके आसपास उस तरह का व्यक्ति होता है जो आपका पालन-पोषण करता है और उसे मुझ पर बहुत भरोसा होता है."