NDTV World Exclusive: ट्रंप ने कहा, गुप्त सरकारी दस्तावेज खुद एफबीआई ने उनके रिसॉर्ट में प्लांट किए थे

  • 2:17
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2022
अमेरिका की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया था जब एफबीआई ने लक्जरी रिसॉर्ट मारालागो पर रेड की थी और यह रिसॉर्ट पर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का घर है. ट्रंप पर आरोप लगा था कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद वे कई गुप्त सरकारी दस्तावेज अपने साथ ले गए हैं. मारालागो में दस्तावेज देखे गए थे. ट्रंप ने कहा है कि यह फाइल एफबीआई ने ही वहां प्लांट की थी ताकि सरकार को उनके खिलाफ हथियार मिल जाए.   

संबंधित वीडियो