EXCLUSIVE: उधमपुर हमले में शामिल आतंकी नावेद के घर पाकिस्तान पहुंचा एनडीटीवी

  • 4:30
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2015
NDTV आतंकी नावेद के फैसलाबाद के घर जा पहुंचा, जहां उसके पिता और भाई रहते हैं। ये वही पता है जिसे सुरक्षाकर्मियों को नावेद ने बताया था। गुरुवार को जहां पाकिस्तान ने साफतौर पर नवेद को पाकिस्तान का नागरिक मानने से इनकार कर दिया था और कल ही HT अखबार को नवेद के पिता ने कहा था कि नावेद उसका बेटा है और उन्हें उनकी जान का खतरा है।

संबंधित वीडियो