Maharashtra CM Oath Ceremony: फिल्म 'बातों ही बातों' के गाने की यह लाइनें हैं. कल शाम महायुति के तीन यार जब साथ बैठे थे, यह लाइनें कुछ यूं ताजा हो रही थीं. फडणवीस, शिंदे औऱ अजित पवार (Ajit pawar) में ठहाके खूब लग रहे थे. इन ठहाकों में कुछ प्यार था. कुछ इकरार था. तो कुछ खलिश की हल्की झलक भी थी. शिंदे ने डेप्युटी सीएम के तौर पर शपथ के सवाल को कुछ ऐसा घुमाया कि बगल में बैठे अजित पवार ने 'इनका तो पता नहीं' की चुटकी ले ली. शिंदे भी कहां चूकने वाले थे. उन्होंने भी सुना डाला, दादा को तो सुबह-शाम शपथ लेने का तजुर्बा है. क्या यह बस हंसी मजाक है? कल तक सीएम की जिस कुर्सी पर शिंदे बैठे थे, आज शाम तक बहुत संभव है, उसकी पास वाली कुर्सी पर वे बैठेंगे. फडणवीस सेंटर स्टेज पर रहेंगे.सब वक्त का खेला है.