दिल्ली नगर निगम हजारों की संख्या में बेसहारा, गरीबों और बुजुर्गों को पेंशन देती है, लेकिन जब उनमें से कुछ पेंशनधारियों के पते की छानबीन की गई तो वहां शॉपिंग मॉल्स, स्कूल, बैंक और कूड़ाघर मिले और उन नाम का कोई शख्स नहीं मिला। ऐसे में सवाल है पेंशन के नाम पर पैसा तो जा रहा है पर वो पेंशनधारी कहां गए।