जानिए आखिर क्यों नहीं शुरू हो सकी MCD की विशेष बैठक। Sharad Sharma की रिपोर्ट

  • 11:11
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2024
सोमवार को दिल्ली नगर निगम की विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें दिल्ली नगर निगम की Standing Committee की Power दिल्ली नगर निगम के सदन को Transfer किए जाने का प्रस्ताव लाया जाना था. लेकिन इससे पहले की ये बैठक शुरू होती जैसे ही Mayor सदन में आयी तो BJP के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और हंगामा इतना हुआ कि Mayor को सदन से जाना पड़ा. कुछ देर बाद फिर जब फिर Mayor आयी तो फिर से BJP पार्षद ने हंगामा शुरू कर दिया...

संबंधित वीडियो