इज़रायल तब संकट में पड़ गया जब हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से उन पर 5,000 रॉकेट दागे, यह हमला 1973 के अरब-इजरायल युद्ध के फैलने के 50 साल और एक दिन बाद हुआ. आयरन डोम के नाम से मशहूर इजराइल की वायु रक्षा प्रणाली लगभग अभेद्य होने के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. रॉकेट हमलों और मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) का मुकाबला करने के लिए देश के कई हिस्सों में तैनात आयरन डोम की सटीकता 95% से अधिक है. लेकिन शनिवार को हमास के अचानक हुए हमले के दौरान सिस्टम रॉकेट बैराज को संभालने में विफल रहा. हालांकि इज़रायली रक्षा बल समय के साथ आयरन डोम की मिसाइल और रॉकेट अवरोधन क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं, लेकिन भारी रॉकेट आग से निपटने के दौरान इसे अभी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.