आयरन डोम गाजा सीमा के पास होटल पर हमला करने वाले रॉकेट को क्यों नहीं रोक सका? | Ground Report

  • 4:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2023
इज़रायल तब संकट में पड़ गया जब हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से उन पर 5,000 रॉकेट दागे, यह हमला 1973 के अरब-इजरायल युद्ध के फैलने के 50 साल और एक दिन बाद हुआ. आयरन डोम के नाम से मशहूर इजराइल की वायु रक्षा प्रणाली लगभग अभेद्य होने के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. रॉकेट हमलों और मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) का मुकाबला करने के लिए देश के कई हिस्सों में तैनात आयरन डोम की सटीकता 95% से अधिक है. लेकिन शनिवार को हमास के अचानक हुए हमले के दौरान सिस्टम रॉकेट बैराज को संभालने में विफल रहा. हालांकि इज़रायली रक्षा बल समय के साथ आयरन डोम की मिसाइल और रॉकेट अवरोधन क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं, लेकिन भारी रॉकेट आग से निपटने के दौरान इसे अभी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

संबंधित वीडियो