लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल (NDTV Election Carnival) छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंच गया है. दिल्ली से शुरू हुआ यह सफर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार से होते हुए झारखंड के रास्ते छत्तीसगढ़ के सरगुजा होते हुए 3800 किलोमीटरकी यात्रा कर रायपुर पहुंचा है. रायपुर में इस चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल बनाम विकास उपाध्याय के बीच मुकाबला है. रायपुर सीट बीजेपी का गढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ के राजस्व, युवा एवं खेल मंत्री टंक राम वर्मा एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल में शामिल हुए. साथ ही कांग्रेस नेता विकास तिवारी, भाजपा नेता गोरीशंकर श्रीनिवास, वरिष्ठ पत्रकार केएन किशोर और माईएफएम के आरजे ऋषभ भी शामिल हुए और चुनाव पर जमकर चर्चा की.