राहुल गांधी की रेप पीड़िता के परिवार की पहचान जाहिर करने वाली पोस्ट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग यानी NCPCR ने राहुल गांधी की पोस्ट न हटाने पर फेसबुक और इंस्टाग्राम को तलब किया है. दिल्ली में नाबालिग बच्ची से रेप और हत्या के मामले में उसके परिवार के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ट्विटर पर फोटो साझा करने पर विवाद चल रहा है. इस पोस्ट को ट्विटर (Twitter) ने हटा दिया और राहुल गांधी का एकाउंट भी ब्लॉक किया, लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट नहीं हटाई गई है. इसको लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के चेयरमेन प्रियंक कानूनगो (Priyank Kanongoo)ने फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) को नोटिस भेजा है.