महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना-बीजेपी के बीच टकराव है. उधर एनसीपी और कांग्रेस भी हैं. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अगर बीजेपी शिवसेना के बींच फंसा पेंच नहीं खुलता तो बीजेपी को किनारे कर बाकी तीन दल सरकार बना सकते हैं. ऐसे में राज्य की सियासत गर्माई हुई है और इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर एनडीटीवी ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से खास बातचीत की है.