NCL T10, 2024: Chicago CC का जीत का सिलसिला जारी, New York Lion CC को 8 विकेट से हराया

  • 18:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

अमेरिका में खेले जा रहे NCL के SIXTY STRIKES टूर्नामेंट में कप्तान सुरेश रैना की न्यूयॉर्क टीम को पांच में से तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. चार मेंं से 3 मैच जीतकर लीग में टॉप पर चल रही शिकागो टीम ने न्यूयॉर्क को 8 विकेट से हरा दिया. न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी और शिकागो को 90 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन कंगारू बल्लेबाज़ क्रिस लिन फ़ॉर्म में हों तो ये स्कोर कभी बड़ा नहीं हो सकता था.

 

संबंधित वीडियो