विज्ञान के सिलेबस में चार्ल्स डार्विन की एवोल्यूशन थ्योरी (Darwin's theory of biological evolution) (डार्विन का जैविक विकास का सिद्धांत) को स्टूडेंट्स हमेशा से पढ़ते आए हैं. अब NCERT ने इस थ्योरी को सिलेबस से हमेशा के लिए हटाने का फैसला किया है.NCERT के फैसले का वैज्ञानिकों और शिक्षकों ने विरोध किया है.