Nazul Land Bill: एक बिल जो बन गया है UP सरकार की मुश्किल | Sawaal India Ka | NDTV India

  • 43:46
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

Nazul Land Bill: नज़ूल की ज़मीन क्या होती है? आपको बताएंगे, लेकिन पहले ये जान लीजिए कि नज़ूल की ज़मीन से जु़ड़ा एक बिल योगी सरकार के गले की फांस बन गया है। ये बिल विधानसभा में तो पास हो गया, लेकिन विधान परिषद में अटक गया। ऐसा शायद पहली बार हुआ हो जब योगी सरकार का कोई बिल इस तरह विधान परिषद में अटका हो. जबकि वहां ये बिल केशव मौर्य ने पेश किया था। इस विधेयक का विरोध ना सिर्फ़ विपक्ष कर रहा है बल्कि ख़ुद बीजेपी के लोग भी इसके ख़िलाफ़ हैं।