Nazul Land Bill: यूपी में नजूल की ज़मीन से जुड़ा बिल बना योगी सरकार के गले की फांस | Hot Topic

  • 6:26
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024
यूपी में नजूल की ज़मीन से जुड़ा एक बिल योगी सरकार के गले की फांस बन गया है। ऐसा संभवतः पहली बार हुआ है जब योगी सरकार के किसी विधेयक को विधानसभा से मंज़ूरी मिलने के बावजूद विधान परिषद ने पास नहीं किया। इस विधेयक का विरोध ना सिर्फ़ विपक्ष कर रहा है बल्कि ख़ुद बीजेपी के लोग भी इसके ख़िलाफ़ हैं। क्या है ये पूरा मामला, समझिए संवाददाता रणवीर की इस ख़ास रिपोर्ट में