खबरों की खबर: CAA और JNU हिंसा मामलों को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनीं 'नजमा आपी'

  • 18:44
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2020
CAA और JNU हिंसा मामलों पर अभी तक हर तरफ बवाल ही होता दिखा है. लेकिन एक लड़की है जो इन्हीं मुद्दों को अपने ही मजाकिया अंदाज़ में बयां कर इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है. इस लड़की का नाम है सलोनी गौड़, जिसे आपने सोशल मीडिया पर 'नज़मा आपी' के नाम से सुना होगा. ये लड़की सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के चलते हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. इसके हर एक वीडियो को हज़ारों लोग पसंद कर रहे हैं. NDTV से नजमा आपी ने की बात.