MANIAC Song Honey Singh: हनी सिंह का मेनियाक सॉन्ग इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. इस पंजाबी गाने में भोजपुरी तड़का लगाकर दर्शकों के सामने परोसा गया है जो खूब पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी गाना ‘दीदिया के देवरा’ गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा भी इस गाने के साथ रातों रात सुर्खियों में बनी हुई हैं.