'नज़मा अप्पी' से 'नानू' सलोनी गौड़ ने अपनी जर्नी पर की बात

  • 6:45
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2022
सलोनी गौड़ कॉमेडियन हैं, जो संभवतः अपने अलग-अलग कैरेक्टरों के नाम से ज़्यादा मशहूर हैं. 'नज़मा आपी' से 'नानू' तक, सलोनी के सभी कैरेक्टर एक दूसरे से अलग हैं, और उनकी काफी बड़ी ऑडियन्स है. 'आस्क मी एनीथिंग' की इस कड़ी में अरुण सिंह जानेंगे कि वह आजकल कर क्या रही हैं, और उनके कैरेक्टरों के लिए वह किनसे प्रेरित हुईं.