प्राइम टाइम : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला

  • 33:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2018
छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के दो जवानो के साथ दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई. नीलवाया के जंगलों में घात लगाकर माओवादियों ने हमला किया. बताया जा रहा है कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार इस जगह वोट पड़ने थे. जिस पर रिपोर्ट करने मीडिया पंहुची थी. करीब 100 से ज्यादा नक्सलियो ने घात लगाकर हमले को अन्जाम दिया. साहू के सहयोगी कॉरसपोन्डेन्ट धीरज का कहना था की कैरामैन् साहू अलग गाड़ी में 50 मीटर आगे थे. जैसे ही गोलिया चली वो गढेढे में गिर गया और करीब 45 मिनट तक कई राउन्ड गोलियों के चले और ग्रेनेड भी फटे...

संबंधित वीडियो