Navratri 2025 Date: 8 या 9 कितने दिन की है चैत्र नवरात्रि? पंडित से जानें-कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

  • 5:00
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2025

chaitra navratri 2025 Date: साल 2025 की पहली नवरात्रि 30 मार्च, प्रतिपदा तिथि, दिन रविवार से शुरु होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी. चलिए आपको बताते हैं कि इस बार माँ दुर्गा की सवारी क्या होगी, नवरात्रि की तिथियां क्या होगी, घट स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है और चैत्र महीने की इतनी ज्यादा महिमा क्यूँ है...