1988 के रोड रेज के एक मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की सजा पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से सुनवाई होगी. इस मामले में सिद्धू और उनके दोस्त निचली अदालत से बरी हेा गए थे, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक हजार रुपये के जुर्माने पर छोड़ दिया है. इस पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है.