कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू छत्तीसगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर कहा कि उन्होंने 'लोकतंत्र को डंडा तंत्र' बनाने के अलावा किया ही क्या है. सिद्धू ने कहा कि संस्थाएं तो खत्म हो ही गई हैं, अब लोकतंत्र भी खत्म करना चाहते हैं. ऐसे कैसे जेल भेज देंगे. कचहरी जाना पड़ेगा. कचहरी का अधिकार है किसी प्रधानमंत्री का अधिकार नहीं है की किसी को जेल भेज दे. मोदी जी अहंकार कर रहे हैं और अहंकार किसी में भी हो जनता नीचे गिरा देती है. झुकते वो हैं जिनमें जान होती है, अकड़ना मुर्दों की पहचान होती है.