जम्मू एवं कश्मीर के उरी में स्थित सेना के बेस पर आतंकवादी हमले और भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के भीतर पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर घुसपैठ की तैयारी कर रहे आतंकियों के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में मौजूद भारी तनाव के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा उनके पाकिस्तानी समकक्ष नासिर जांजुआ ने फोन पर एक दूसरे से बातचीत की है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा कि दोनों वरिष्ठ नेता नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए कदम उठाने पर सहमत हो गए हैं.