पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ़ से बैकड्रॉप में 'गलत नक्शा' लगाए जाने की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन (SCO) की NSA की मीटिंग छोड़ी. भारत ने मेज़बान रूस को वजह बता कर मीटिंग छोड़ी और पाकिस्तान की इस हरकत को बैठक के नियमों के खिलाफ बताया है. भारत ने कहा है कि उसके क्षेत्रों को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाना न केवल एससीओ चार्टर का उल्लंघन है बल्कि यह एससीओ सदस्य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के स्थापित मानदंडों के भी खिलाफ है. यह बैठक रूस के मॉस्को शहर में आयोजित हो रही थी.