नेशनल रिपोर्टर : रायगढ़ हादसा, बड़ा सवाल- आखिर छात्र 'वहां' क्यों गए?

  • 18:12
  • प्रकाशित: फ़रवरी 01, 2016
महाराष्ट्र के ऐतिहासिक समुद्री शहर मुरुड के समुद्र तट पर हुआ हादसा दिल दहला देनेवाला है। सोमवार को यहां डूबकर 13 छात्रों की जान चली गई। पिछले साल के अगस्त महीने में भी यहां पर 6 पर्यटकों की डूबने से मौत हुई थी। हादसे का इलाका मुरुड नगरपरिषद की निगरानी में आता है। यहां होते हादसों को ध्यान में रखकर न कोई नोटिस लगाई गई है न ही जीवरक्षक तैनात किए गए हैं।

संबंधित वीडियो