महाराष्ट्र के ऐतिहासिक समुद्री शहर मुरुड के समुद्र तट पर हुआ हादसा दिल दहला देनेवाला है। सोमवार को यहां डूबकर 13 छात्रों की जान चली गई। पिछले साल के अगस्त महीने में भी यहां पर 6 पर्यटकों की डूबने से मौत हुई थी। हादसे का इलाका मुरुड नगरपरिषद की निगरानी में आता है। यहां होते हादसों को ध्यान में रखकर न कोई नोटिस लगाई गई है न ही जीवरक्षक तैनात किए गए हैं।