उत्तराखंड की राजनीति के 16वें साल में एक तरफ़ आठवें मुख्यमंत्री को बचाने और दूसरी तरफ़ नवां मुख्यमंत्री बनाने की खींचतान जारी है। ये रस्साकशी देहरादून में राजभवन से लेकर दिल्ली में राष्ट्रपति भवन तक खिंची चली आई। पहले बीजेपी और फिर कांग्रेस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने अपना दुखड़ा रोया और न्याय के लिए फरियाद की...