नेशनल रिपोर्टर : नोएडा के हज़ारों फ़्लैट मालिकों को बड़ी राहत, बर्ड सेंचुरी के पास हटेगी रोक
प्रकाशित: अगस्त 18, 2015 10:00 PM IST | अवधि: 17:14
Share
नोएडा के हज़ारों फ़्लैट मालिकों को बड़ी राहत मिली है। ओखला पक्षी विहार के नज़दीक का वो इलाक़ा तय कर दिया गया है जो पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील है। इससे इन फ़्लैट मालिकों को अपने फ़्लैट पर क़ब्ज़ा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।