मैं मुंबई के सबसे बड़े कोरोना सेंटर पर हूं. प्रकाश जावड़ेकर का बयान था कि राज्य सरकार की टीकाकरण को लेकर कोई सही से प्लानिंग नहीं थी. राज्य सरकार की तरफ से 5 लाख डोज बर्बाद किए गए. लेकिन दूसरी तरफ आप देखिए बीकेसी कोरोना टीका केंद्र किस तरह से खाली पड़ा हुआ है. जबकि मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है, देश की आर्थिक राजधानी है. लेकिन यहां आलम ये है कि यहां पर रखी हुईं कुर्सियां एकदम खाली पड़ी हुई है. यहां आमतौर पर 8 बजे तक टीकाकरण चलता है. लेकिन इस समय यहां टीकाकरण बंद है. अंदर से जो लोग होकर आ रहे हैं उनका कहना है कि वैक्सीन नहीं है. नवी मुंबई में 23 में से 20 कोरोना टीकाकरण केंद्र बंद हो चुके हैं.