गोरखुपर के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते कथित तौर पर 4 बच्चों की मौत हो गई है. आरोप है कि अंबेडकर अस्पताल में रविवार की रात को ऑक्सीजन सप्लाई का दबाव घटा जिसकी वजह बच्चों की मौत हुई. हांलाकि प्रशासन का कहना है कि 4 बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए थे.