पंजाब के पटियाला में आर्थिक तंगी से जूझ रही नेशनल लेवल की एक हैंडबॉल प्लेयर ने खुदकुशी कर ली. मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के मुताबिक़ पिछले साल उसे खालसा कॉलेज में मुफ्त हॉस्टल और भोजन की सुविधा के साथ दाख़िला कराया गया था, लेकिन इस साल उससे मुफ़्त हॉस्टल की सुविधा छीन ली गई.