सवाल इंडिया का: नेशनल हेराल्‍ड मामले में अब याचना नहीं रण होगा? 

  • 39:34
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2022
हेराल्‍ड हाउस के यंग इंडिया का दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस मन बना चुकी है कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर अब लड़कर ही बात बनेगी. राहुल गांधी ने कहा कि यह डराने की कोशिश है और अब हम चुप नहीं होने वाले हैं. उन्‍होंने कहा कि सोचते हैं कि दबाव डालकर चुप करा देंगे. वहीं बीजेपी भी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. अब सवाल है कि नेशनल हेराल्‍ड मामले में अब याचना नहीं रण होगा? 
 

संबंधित वीडियो