'मारा गया Nasrallah का उत्तराधिकारी Hashem Safieddine', Netanyahu का बड़ा दावा

  • 7:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि हिज्बुल्लाह (Hezbollah) का उत्तराधिकारी हाशिम सैफुद्दीन (Hashem Safieddine) हालिया हमलों में मारा गया है। उन्होंने लेबनान (Lebanon) की जनता से अपील की है कि वे हिज्बुल्लाह को बाहर करें, अन्यथा लेबनान को भी गाजा (Gaza) जैसा हालात झेलना पड़ सकता है। नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि अगर युद्ध लंबा चला, तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

संबंधित वीडियो