अगर आपको पता है कि जिस तरह से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. अगर कोई आदमी क्रिटिकल हो जाता है तो उसे ऑक्सीजन की कितनी जरूरत पड़ती है. फिलहाल हम नाशिक में हैं. यहां पर हालात ये है कि जिस अस्पताल में हम मौजूद हैं. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर बिल्कुल खत्म हो चुके हैं. हालात ऐसे हैं कि जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब उन्हें भी दूसरे जगह पर शिफ्ट करना पड़ रहा है. आप सोचिए कि हालात कितने गंभीर हैं. ये सब तब हो रहा है, जब सरकार की तरफ से कई नियम बनाए गए हैं.