कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के इस संकट काल में जहां कुछ ऐसे लोग हैं जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गरीब जरूरतमंदों के मदगार बनकर उभरे हैं. मुंबई (Mumbai) में मालवणी का एक परिवार इन दिनों गरीब जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर आगे आया है. पास्कल सलढाना अपने बेटे के साथ मिलकर कोरोना से पीड़ित बीमार जरूरतमंद परिवारों को ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं, वह भी मुफ्त. कभी स्कूल टीचर रहीं रोज़ी सलढाना पहले ब्रेन हैमरेज, फिर लकवा और अब दोनों किडनी खराब होने से डायलिसिस पर हैं. उन्हें घर में खुद के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, लेकिन अप्रैल महीने में जब से किसी और व्यक्ति को उस सिलेंडर की जरूरत पड़ी तब से जरूरमंदों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर देना इस परिवार का अभियान बन गया है.