नरेंद्र मोदी पहले से ही हीरो हैं - विवेक ऑबेराय

  • 5:50
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2019
एनडीटीवी से खास बातचीत में विवेक ऑबेराय ने कहा कि पीएम मोदी के किरदार को निभाना एक बड़ी चुनौती की तरह था. इस दौरान सबसे बड़ी चेतावनी था उनके लुक में खुदको ढालना. विवेक ऑबेराय ने बताया कि खुदको उस लुक में लाने के लिए 6 से 7 घंटे मेकअप रूम में रहना पड़ता था. विवेक ने बताया कि चेहरे पर नरेंद्र मोदी जैसी दमक लाने के लिए मैनें जैन डाइट भी फॉलो की थी.

संबंधित वीडियो