महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नान पटोले ने NDTV से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बात करते हुए कहा कि, “देश के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि इसको रोकने के लिए हमारे पास कोई इलाज नहीं है. हमने हाथ खड़े कर दिए. क्या देश किसकी तरफ देखेगा? इंटरनेशनल बाजार में अगर कच्चे तेल के दाम कम है, आज 35, 40 डॉलर के रेट में आ गए तो यहां रेट कितने रहने चाहिए? जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तब कितने रेट थे? तब इंटरनेशनल मार्केट में इससे दुगने रेट थे, तब यहां 60 रुपये में पेट्रोल आता था. और अब 100 रुपये पार कर गया.”