Uttar Pradesh के 8 स्टेशनों के बदले नाम, UP यात्रा से पहले देखें नए नामों की लिस्ट

  • 1:56
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2024

Uttar Pradesh के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं...उत्तर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी..तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौनसे स्टेशन्स के नाम बदले गए हैं और उनके नए नाम क्या है... रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि जिन आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदले गए है, उनमें अमेठी जिले के फुरसतगंज (Fursatganj), कासिमपुर हॉल्ट (Kasimpur Hault), जायस(Jayas) , बनी (Bani), मिसरौली (Misrauli), निहालगढ़ (Nihalgarh), अकबरगंज (Akbarganj) और वारिसगंज (Varisganj) शामिल हैं.

संबंधित वीडियो