नगा नेता के बेटे-बहू ने शादी के जश्न में लहराई AK-56

  • 1:23
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2019
नगालैंड के एक बागी नेता के बेटे और उसकी पत्नी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक रिसेप्शन में दोनों बंदूक लहराते दिखाई पड़ रहे हैं. जिस समय सरकार नगा समूहों के साथ एक समझौते की कोशिश में है, ऐन उसी वक़्त आई इस तस्वीर ने एक बड़ा विवाद ख़डा कर दिया है. ये तस्वीर नगा नेता बोहोतो किबा की है. किबा नगा एकता परिषद के बड़े नेता हैं. उनका बेटा एक AK-56 और एम 16 लहराता हुआ दिख रहा है.

संबंधित वीडियो