अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नई एडवाइजरी के जरिए कहा है कि कई ऐसे सस्ते स्टेरॉयड हैं जो कोरोना के गंभीर मरीजों की जिंदगी बचा सकते हैं. बता दें कि जून महीने में यूके के रिकवरी ट्रायल में यह पता चला कि डेक्सामेथासोन नाम का एक स्टेरॉयड जो कि काफी सस्ता मिलता है, इसके इस्तेमाल के बाद देखा गया कि कोविड-19 के जो मरीज गंभीर श्रेणी में आते हैं उनमें मौत के आंकड़े कम हुए हैं. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी माना है कि स्टेरॉयड कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए कारगर साबित हो रहे हैं.