दशहरे के लिए सजा मैसूर पैलेस

  • 3:43
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2017
दशहरे के मौके पर मैसूर पैलेस की खास मान्यता है, वो इस वक्त भी जगमगा रहा है. इस दशहरे के मौके पर मैसूर पैलेस को एक लाख बल्बों से सजाया गया है. मैसूर में अभी भी दशहरा 400 साल पुराने रीति रिवाजों से मनाया जाता है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचते हैं. मैसूर पैलेस को देखने देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं 

संबंधित वीडियो